+

Dev Uthani Ekadashi:आज देवउठनी एकादशी के दिन कर लें ये काम, श्री नारायण दूर करेंगे सभी परेशानियां

Dev Uthani Ekadashi: आज साल की सबसे बड़ी एकादशी यानी देवउठनी एकादशी है। आज के दिन भगवान विष्णु अपने 4 माह के शयनकाल से जागते हैं। ऐसे में इस एकादशी के दिन इन

Dev Uthani Ekadashi: हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु चार माह की योग निद्रा से जागते हैं, इसलिए इसे देवोत्थान या देवोत्थानी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन श्री विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से घर में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास होता है। आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार, देवउठनी एकादशी के दिन किए गए कुछ खास उपाय आपके जीवन में शुभता और सफलता को बनाए रखते हैं। आइए जानते हैं इन खास उपायों के बारे में।

1. सौभाग्य की प्राप्ति के लिए

यदि आप अपने जीवन में सौभाग्य बनाए रखना चाहते हैं, तो देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे पर लाल चुनरी चढ़ाएं और भगवान विष्णु को एकाक्षी नारियल अर्पित करें। ऐसा करने से आपके जीवन में सदैव सौभाग्य बना रहेगा।

2. जीवन में सफलता पाने के लिए

जीवन की ऊंचाइयों को छूने की इच्छा है, तो इस दिन भगवान विष्णु की मूर्ति और तुलसी के पौधे की पूजा करें और इन्हें मंदिर में दान करें। ऐसा करने से हर क्षेत्र में सफलता और जीवन में ऊंचाई प्राप्त होती है।

3. खुशहाल जीवन के लिए

खुशहाल जीवन की कामना के लिए देवउठनी एकादशी पर आटे को भूनकर उसमें शक्कर मिलाकर पंजीरी बनाएं। इसमें केले के टुकड़े और साबुत तुलसी की पत्तियां भी डालें। भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करें और इस प्रसाद का भोग लगाएं, फिर इसे परिवार में बांट दें।

4. नौकरी में प्रगति के लिए

नौकरी में उन्नति चाहते हैं, तो इस दिन भगवान विष्णु को हल्दी का टीका लगाकर तुलसी के पत्तों से पूजा करें। पूजा के बाद उनसे अच्छी आमदनी की प्रार्थना करें। ऐसा करने से जल्द ही प्रगति के अवसर प्राप्त होते हैं।

5. वैवाहिक जीवन में सुख के लिए

शादीशुदा जीवन में यदि किसी प्रकार की परेशानी है, तो इस दिन पति-पत्नी मिलकर दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर श्री विष्णु को अर्पित करें। साथ ही तुलसी का पौधा मंदिर या बगीचे में रोपित करें।

6. ऊर्जा की प्राप्ति के लिए

जीवन में ऊर्जा बनाए रखने के लिए तुलसी के पौधे की जड़ के पास पीले रंग का कपड़ा रखें और तुलसी जी को मिश्री का भोग लगाएं। भोग को परिवार में बांटने के बाद अगले दिन पीले कपड़े को ब्राह्मण को दान करें।

7. कन्या विवाह में अड़चन दूर करने के लिए

यदि बेटी के विवाह में बाधाएं आ रही हैं, तो देवउठनी एकादशी पर पांच तुलसी दल पर हल्दी का टीका लगाकर भगवान विष्णु को अर्पित करें। इससे शीघ्र ही विवाह में आने वाली रुकावटें दूर होंगी।

8. मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए

मनचाहा जीवनसाथी पाने की इच्छा रखने वाले 'ॐ नमो भगवते नारायणाय' मंत्र का जप करते हुए तुलसी के पौधे में केसर और दूध मिश्रित जल चढ़ाएं। भगवान विष्णु को भी केसर मिश्रित दूध का भोग लगाएं। ऐसा करने से मनचाहा जीवनसाथी शीघ्र प्राप्त होता है।

9. आर्थिक समृद्धि के लिए

आर्थिक समृद्धि में वृद्धि के लिए तुलसी के पौधे को बताशे अर्पित करें और घी का दीपक जलाएं। भगवान विष्णु की पूजा के समय कुछ सिक्के और कौड़ियां रखें और पूजा समाप्त होने के बाद इन्हें अपनी तिजोरी में रखें।

10. दांपत्य जीवन में मधुरता के लिए

पति-पत्नी के रिश्ते को सुखमय बनाने के लिए तुलसी के पौधे में श्रृंगार का सामान चढ़ाएं और इसे किसी सुहागिन महिला को भेंट करें। इससे दांपत्य जीवन में प्रेम और मधुरता बनी रहती है।

11. संकटों से सुरक्षा के लिए

जीवन में संकटों से मुक्ति और बिना रुकावट के सफलता के लिए शाम के समय तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाएं। संभव हो तो गाय के घी का दीपक जलाकर अच्छे जीवन की प्रार्थना करें।

12. संतान के दांपत्य जीवन के लिए

संतान के वैवाहिक जीवन में खुशहाली की कामना रखते हैं, तो देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और तुलसी की पूजा करें और भगवान को इलायची का जोड़ा अर्पित करें। इसे प्रसाद के रूप में संतान को दें।

देवउठनी एकादशी का यह पर्व जीवन में सकारात्मकता, सौभाग्य और समृद्धि लाने का अवसर है। इन विशेष उपायों का पालन करके अपने जीवन में सुख-शांति और सफलता को बनाए रख सकते हैं।

facebook twitter