+

RCB vs DC:दिल्ली ने बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी- देखें प्लेइंग 11

RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के अस्थाई कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अक्षर ने कहा कि पंत मैदान पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि पंत ने सभी से ये कहा कि ये मत समझना मैं टीम में नहीं हूं तो अच्छा नहीं खेलना है।

RCB vs DC: IPL 2024 में आज (एक दिन में 2 मैच) डबल हेडर-डे है। दिन का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। कप्तान ऋषभ पंत की जगह अक्षर पटेल टॉस कराने आए हैं। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हैं।

दिन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से जीता है। टीम ने होमग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स को हराया।

दिल्ली ने टॉस जीता

दिल्ली कैपिटल्स के अस्थाई कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अक्षर ने कहा कि पंत मैदान पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि पंत ने सभी से ये कहा कि ये मत समझना मैं टीम में नहीं हूं तो अच्छा नहीं खेलना है। वह टीम को मोटिवेट कर रहे हैं। पंत ने निलंबन के खिलाफ अपील भी की है। पंत की जगह कुमार कुशाग्र आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, रसिख डार की भी टीम में एंट्री हुई है। बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लोकी फर्ग्यूसन।

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाई होप, कुमार कुशाग्र, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, रसिख दार सलाम, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।

facebook twitter