+

DC vs GT:दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 4 रन से हराया, दर्ज की सीजन की चौथी जीत

DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस मुकाबले को 4 रनों से जीत लिया है। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए। टीम की ओर से ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

DC vs GT: कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल की फिफ्टी के सहारे दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को 4 रन से हरा दिया है। टीम ने मौजूदा सीजन में चौथा मैच जीता है। इस जीत के साथ दिल्ली 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल के छठे नंबर पर आ गई है।

अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 225 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 220 रन ही बना सकी। राशिद खान 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। डेविड मिलर (55 रन) और साई सुदर्शन (65 रन) ने अर्धशतक जमाए। रसीख सलाम ने 3 विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले।

DC के कप्तान ऋषभ पंत ने 43 बॉल पर 88 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के जमाए। वहीं, अक्षर पटेल ने 43 बॉल पर 5 चौके और 4 छक्के के सहारे 66 रन का योगदान दिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। गुजरात के संदीप वॉरियर को 3 विकेट मिले।

साई सुदर्शन 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रसीख सलाम ने बोल्ड कर दिया। उन्होंने शाहरुख खान (8 रन) और इम्पैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन (65 रन) के विकेट लिए। डेविड मिलर (55 रन) मुकेश कुमार का शिकार बने।

कुलदीप यादव ने राहुल तेवतिया (4 रन) और ऋद्धिमान साहा (39 रन) को आउट किया। ​​​​​​​​​​​​​​अजमतुल्लाह ओमरजई (एक रन) को अक्षर पटेल ने, और कप्तान शुभमन गिल (6 रन) को एनरिक नॉर्त्या ने आउट किया।

दिल्ली ने गुजरात को हराया

आईपीएल 2024 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 224 रन बनाए थे। कप्तान ऋषभ पंत ने 43 गेंद में नाबाद 88 रन और अक्षर पटेल ने 66 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर की समाप्त के बाद आठ विकेट पर 220 रन ही बना सकी।

facebook twitter