Sreeleela Viral Video: बॉलीवुड के चर्चित सितारे कार्तिक आर्यन और श्रीलीला इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। साथ ही, दोनों के अफेयर की खबरें भी लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं। आए दिन इन दोनों को एक साथ स्पॉट किया जाता है, जिससे इनकी कैमिस्ट्री को लेकर फैंस और मीडिया में काफी उत्सुकता बनी हुई है। हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
वीडियो में क्या हुआ?
इस वायरल वीडियो में कार्तिक और श्रीलीला एक भीड़ भरे स्थान से गुजर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक सबसे आगे चल रहे हैं, जबकि श्रीलीला उनके ठीक पीछे हैं। तभी एक फैन, श्रीलीला से हाथ मिलाने के बहाने उनका हाथ पकड़ लेता है और उन्हें अपनी ओर खींचने की कोशिश करता है। यह सब इतनी तेजी से होता है कि कार्तिक को इसका कोई अंदाज़ा तक नहीं लगता और वे बिना रुके आगे बढ़ते रहते हैं।
इस अप्रत्याशित घटना के दौरान, श्रीलीला ने काफी संयम से स्थिति को संभाला। सिक्योरिटी टीम तुरंत हरकत में आई और उस फैन के चंगुल से श्रीलीला को छुड़ाया। दिलचस्प बात यह रही कि इस पूरी घटना के बावजूद श्रीलीला ने अपने चेहरे पर कोई डर या घबराहट नहीं आने दी और बेहद प्रोफेशनल अंदाज़ में खुद को संभाला।
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ यूज़र्स इस घटना को "बेहद चिंताजनक" बता रहे हैं, जबकि कुछ कार्तिक की इस स्थिति से बेखबरी को लेकर नाराजगी जता रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, "ऐसा कैसे हो सकता है? इतनी भीड़ में कोई इस तरह से हाथ पकड़ कर खींच ले?"
दूसरे ने लिखा, "कार्तिक को तो फर्क ही नहीं पड़ा, ये हैरान करने वाला है।"
वहीं तीसरे ने कहा, "ऐसा करने वाले को सख्त सजा मिलनी चाहिए। ये फैन नहीं, हरासमेंट है।"
क्या है दोनों का अगला प्रोजेक्ट?
कार्तिक और श्रीलीला इन दिनों अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही एक रोमांटिक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म को "आशिकी" फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त माना जा रहा है। हालांकि अभी तक फिल्म का आधिकारिक टाइटल सामने नहीं आया है, लेकिन इसका फर्स्ट लुक और एक सॉन्ग पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा है।