logo

Olympics 2028:क्रिकेट की हुई ओलंपिक में एंट्री, इन 6 टीमों के बीच होगी जंग

03:36 PM Apr 10, 2025 | zoomnews.in

Olympics 2028: ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की चर्चा कई वर्षों से चल रही थी, और अब यह सपना हकीकत बन गया है। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के मुंबई में आयोजित 141वें सत्र में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए क्रिकेट को 2028 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में आधिकारिक रूप से शामिल कर लिया गया है। यह फैसला सिर्फ एक खेल की वापसी नहीं है, बल्कि दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक गर्व का क्षण है, जो 128 साल से इस दिन का इंतजार कर रहे थे।

128 साल बाद क्रिकेट की वापसी

ओलंपिक में क्रिकेट आखिरी बार साल 1900 में पेरिस में खेला गया था, जब सिर्फ दो टीमों — ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस — के बीच मुकाबला हुआ था। इसके बाद यह खेल ओलंपिक से गायब हो गया। लेकिन अब 2028 में यह वापसी कर रहा है, और इस बार इसे वैश्विक स्तर पर पेश करने की तैयारी है।

टी20 फॉर्मेट में होगी प्रतिस्पर्धा

IOC ने लॉस एंजेलिस ओलंपिक में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में 6-6 टीमों को शामिल करने की मंजूरी दी है। ये मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे, जो आज की तेज़-तर्रार क्रिकेट दुनिया के अनुरूप है और दर्शकों को बांधे रखने की क्षमता रखता है।

प्रत्येक वर्ग के लिए 90-90 एथलीट्स के कोटा को भी हरी झंडी मिल गई है, यानी हर टीम अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर सकेगी। यह कदम न केवल खेल को दर्शकों के बीच और लोकप्रिय बनाएगा, बल्कि ओलंपिक के स्वरूप में भी नई ऊर्जा का संचार करेगा।

क्वालिफिकेशन प्रक्रिया पर अब भी चर्चा जारी

फिलहाल ओलंपिक के लिए क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार, मेज़बान देश अमेरिका को सीधे प्रवेश मिलने की संभावना है। बाकी बची 5 टीमें ICC की रैंकिंग के आधार पर चुनी जा सकती हैं। इसके लिए एक विशेष कट-ऑफ डेट तय की जा सकती है, जिसके अनुसार उस समय टॉप-5 में रहने वाली टीमें ओलंपिक का टिकट हासिल करेंगी।

ओलंपिक 2028: अब और भी विशेष

क्रिकेट की वापसी से लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 पहले से कहीं अधिक भव्य और चर्चित बन गया है। इस आयोजन में कुल 351 मेडल इवेंट्स होंगे, जो कि पेरिस ओलंपिक 2024 के 329 इवेंट्स से कहीं अधिक हैं। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि ओलंपिक खेलों का स्वरूप लगातार विकसित हो रहा है और इसमें उन खेलों को भी शामिल किया जा रहा है, जिनकी वैश्विक लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।