Lok Sabha Election: हिमाचल के हमीरपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में कांग्रेस के हाथ के साथ विदेशी ताकतों का हाथ नजर आता है. वो आपकी संतान की संपत्ति मुसलमान को देना चाहते हैं. ठाकुर ने कहा जो देश के परमाणु हथियार को खत्म करना चाहते हैं, जो जातिवाद और क्षेत्रवाद पर देश को बांटना चाहते हैं. टुकड़े-टुकड़े गैंग आज कांग्रेस को पूरी तरह घेर चुकी है और कांग्रेस की सोच पर कब्जा कर चुकी है.
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि आपको तय करना है कि आपको टुकड़े-टुकड़े गैंग वाली कांग्रेस के साथ जाना है या ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ बनाने वाले नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होना है. ये तय आपको करना है कि संतानों की संपत्ति उसको मिले या मुसलमानों को मिले. उन्होंने कहा कि हमने मुसलमानों को बराबर हक दिए, कोई कमी नहीं रखी. पक्के मकान से लेकर राशन-बिजली तक सब दिया. लेकिन हमने धर्म के नाम पर दिया, वो उसका अधिकार था वो दिया. आप टैक्स देते हैं, देश का विकास होता है, देश का कल्याण होता है, गरीब का कल्याण होता है.
विरासत कर को लेकर ठाकुर ने बोला हमला
मगर आपकी कमाई का पैसा वो (मुसलमान) ले जाएंगे तो क्या होगा? अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि राहुल गांधी जी से मैं पूछना चाहता हूं कि जब राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री बने तो उससे पहले कानून था कि इंदिरा गांधी जी के निधन के बाद उनकी संपत्ति देश के खजाने में जानी (55 फीसदी) थी लेकिन राजीव गांधी ने कानून बदल दिया. अपनी संप्पति बचा ली अब राहुल गांधी जी ने शादी नहीं की तो कहा आपकी संप्पति ले ली जाए. गांधी परिवार को जब जो सूट करता है वो करते हैं.
कांग्रेस ने ठाकुर के खिलाफ ECI से की शिकायत
वहीं, इस बीच कांग्रेस ने अनुराग ठाकुर की टिप्पणी को अपमानजनक बताया. कांग्रेस ने आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी ने ठाकुर के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है और उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
#WATCH | Hamirpur, Himachal Pradesh: Union Minister Anurag Thakur says, "In the Congress manifesto, along with the hand of the Congress, hands of foreign forces are also visible who want to give your children's property to Muslims, finish the nations nuclear weapons, divide the… pic.twitter.com/3dxJE6avvz
— ANI (@ANI) April 27, 2024
पीएम मोदी और CM योगी के नक्शेकदम पर ठाकुर
उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुसलमानों का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की सरकार अगर सत्ता में आएगी तो वो आपकी संपत्ति अल्पसंख्यकों को बांट देगी, जिनके पास अधिक बच्चे हैं.