+

Chhattisgarh New CM:आज लग सकती है छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम की मुहर, रायपुर के लिए निकले पर्यवेक्षक

Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रचंड जीत के बाद आज नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है। पार्टी हाईकमान की ओर से चुने गए तीन पर्यवेक्षक आज दोपहर 2 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक करेंगे और एक नाम चुनेंगे। इसके बाद इस नाम पर पीएम मोदी

Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ में आज नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है। आज रायपुर में दोपहर 2 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है। बैठक में बीजेपी के सभी विधायक और तीनों पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, दुष्यंत गौतम और सर्वानंद सोनेवाल मौजूद रहेंगे। सुबह ही बीजेपी के पर्यवेक्षक - केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और अर्जुन मुंडा रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर भी बैठक में शामिल होंगे। बैठक में नए सीएम के नाम पर चर्चा होगी। इसके बाद मीटिंग में तय हुए नामों पर केंद्रीय नेतृ्त्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुहर लगाएंगे। 

सभी विधायकों को दो दिन तक रायपुर में रहने के आदेश

वहीं बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले दिल्ली से रायपुर तक हलचल तेज है। सभी जानना चाहते हैं कि आखिर छत्तीसगढ़ का सीएम कौन होगा। अगले कुछ घंटों में छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सस्पेंस से पर्दा हट सकता है। आज रायपुर में दो बजे होने वाली विधायकों की बैठक से पहले कल पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। ये पहली बार है जब पार्टी अध्यक्ष ने खुद सरकार गठन से पहले सभी विधायकों के साथ एक साथ मीटिंग की है। बताया जा रहा है मीटिंग के दौरान जेपी नड्डा ने चुने हुए विधायकों को सरकार और संगठन के काम के साथ-साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा की पूरी जानकारी दी है। इसके साथ ही सभी विधायकों को अगले दो दिनों तक रायपुर में ही मौजूद रहने को कहा गया है।

BJP अध्यक्ष और पीएम मोदी लगाएंगे फाइनल मुहर

वहीं आज होने वाली विधायक दल की बैठक में तीनों ऑब्जर्वर, झारखंड के पूर्व सीएम और आदिवासी नेता अर्जुन मुंडा, असम के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यंत गौतम शामिल हो रहे हैं। इनके अलावा बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथुर पहले से ही रायपुर में मौजूद हैं। माना ये जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में तीनों ऑब्जर्वर सभी विधायकों से सीएम फेस को लेकर उनकी राय जानेंगे और फिर पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट देंगे। इसके बाद पार्टी अध्यक्ष और पीएम मोदी फाइनल नाम पर मुहर लगाएंगे। 

facebook twitter