IPL 2024 SRH vs CSK : सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2024 में अपनी विस्फोटक बैटिंग की ताकत का जलवा जारी रखते हुए दूसरी जीत दर्ज कर ली है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद ने अपने चौथे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ी आसानी से 6 विकेट से शिकस्त दी. कप्तान कमिंस की दमदार गेंदबाजी के बाद अभिषेक शर्मा और एडन मार्करम की विस्फोटक पारियों ने सनराइजर्स को आसान जीत दिलाई. वहीं अपने घर चेपॉक में लगातार दो मैच जीतने वाली चेन्नई को घर से बाहर लगातार 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
SRH vs CSK :
हेनरिख क्लासन ने 19वें ओवर में छक्का जड़कर मैच खत्म किया और टीम को 6 विकेट से दमदार जीत दिलाई.
मोईन ने एक और विकेट झटक लिया है और शाहबाज अहमद (18) की पारी का अंत हो गया.
इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे मोईन अली ने एडन मार्करम (50) को LBW आउट कर दिया. SRH का तीसरा विकेट गिरा.
एडन मार्करम ने 35 गेंदों में इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है.
हैदराबाद ने 10वें ओवर में ओपनर ट्रेविस हेड (31) का विकेट गंवा दिया है.
SRH ने सिर्फ 9 ओवरों में ही 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है.
पावरप्ले में ही SRH ने करीब आधा टार्गेट हासिल कर लिया. SRH ने 6 ओवरों में 1 विकेट खोकर 68 रन बना लिए.
सिर्फ चौथे ओवर में ही SRH ने 50 रन पूरे कर लिए हैं.
अभिषेक शर्मा ने SRH को विस्फोटक शुरुआत दिलाते हुए सिर्फ 12 गेंदों में 37 रन जड़ दिए. उन्हें तीसरे ओवर में दीपक चाहर ने आउट किया.
चेन्नई की पारी 20 ओवरों में 165 रन पर खत्म हुई. आखिरी ओवर में नटराजन ने सिर्फ 7 रन खर्चे और 1 विकेट लिया.
आखिरी ओवर में नटराजन ने डैरिल मिचेल (13) का विकेट हासिल कर लिया.
जयदेव उनादकट ने अजिंक्य रहाणे (35) की पारी का अंत कर दिया. चेन्नई का ये चौथा विकेट है.
सनराइजर्स को कप्तान कमिंस ने बड़ी सफलता दिलाई है. उन्होंने शिवम दुबे (45) का विकेट हासिल कर लिया.
12वें ओवर में शिवम दुबे ने नटराजन पर लगातार 2 छक्के जमाए और टीम को 100 रनों के पार पहुंचा दिया.
शिवम दुबे ने क्रीज पर आते ही बाउंड्रियों की बरसात कर दी और टीम के स्कोर को रफ्तार दी है.
चेन्नई को दूसरा झटका लगा है और टीम के कप्तान ऋतुराज (26) आउट हो गए हैं.
रहाणे और गायकवाड़ ने रनों की रफ्तार बढ़ाई और इस तरह पावरप्ले में चेन्नई ने 48 रन बना लिए.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 ओवरों में 25 रन जोड़कर तेज शुरुआत की थी लेकिन चौथे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने रचिन रविंद्र (12) का विकेट हासिल कर लिया.
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, नीतीश रेड्डी, हेनरिख क्लासन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे और टी नटराजन.
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, महीष तीक्षणा, तुषार देशपांडे.
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरुआती 2 मैच जीते लेकिन तीसरे मैच में दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा.
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अभी तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 1 जीत मिली है, जबकि 2 मैच गंवाए हैं.