MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एल-क्लासिको को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 रन से जीत लिया। टीम ने मुंबई इंडियंस को उन्हीं के होमग्राउंड पर हराया। टीम से पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाया लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। रोहित ने 63 बॉल पर नॉटआउट 105 रन बनाए। CSK से मथीश पथिराना ने 4 विकेट लिए, उन्होंने ही अहम मौकों पर 4 बड़े विकेट लेकर टीम की वापसी कराई और मैच भी जिताया। टीम से एमएस धोनी ने भी आखिरी 4 गेंदों पर 3 छक्के लगाकर नॉटआउट 20 रन बनाए।
IPL में MI और CSK के बीच मैच को 'एल-क्लासिको' कहते हैं। दोनों टीमों के बीच ऐतिहासिक राइवलरी है, दोनों ने ही 5-5 खिताब जीते हैं। खास बात ये है कि 2010 में CSK ने अपना टाइटल MI को फाइनल में हराकर ही जीता था। वहीं MI ने अपने 5 में से 3 खिताब CSK को हराकर ही जीते हैं।
रोहित शर्मा के शतक के बावजूद मुंबई को मिली हार
रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक आज के मैच में लगाया। वह 105 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि, उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। चेन्नई ने मुंबई को 20 रन से हरा दिया।