Bollywood News: बीते सालों में साउथ इंडस्ट्री ने कई दमदार फिल्में दी हैं। वहीं अब लोगों को बेसब्री से फिल्म 'कांगुवा' का इंतजार है। फिल्म से लॉर्ड बॉबी यानी बॉबी देओल साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। अब बॉबी देओल ने इस फिल्म की कुछ झलकियां देखी हैं, जिनके बारे में एक्टर ने अपना रिव्यू भी दिया है। जिसे सुनकर फिल्म मेकर्स काफी गदगद हैं। एक्टर सूर्या स्टारर ग्रीन स्टूडियो के बैनल तले बनने वाली मैग्नम ओपस 'कांगुवा' 2024 की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का निर्देशन शिवा ने किया है।
दो साल तक चली शूटिंग
बड़े बजट में बनी इस फिल्म की शूटिंग लगभग दो साल तक चली और अब फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर तेजी से काम चल रहा है। लेकिन ये फिल्म अपने टीज़र और पोस्टर के साथ लोगों में लगातार चर्चा का टॉपिक रही है। हाल ही में समाने आए एक अपडेट में पता चला है कि फिल्म में डेडली विलेन उधीरन की भूमिका निभा रहे एक्टर बॉबी देओल ने हाल ही में कांगुवा की कुछ झलकियां देखी हैं। वहीं इन दिनों सुर्खियों में चल रहे स्टूडियो ग्रीन के प्रोड्यूसर ज्ञानवेल राजा ने फिल्म का हिस्सा बनने और अपनी मौजूदगी से इसे खास बनाने के लिए बॉबी देओल को शुक्रिया किया है।
बेटे के साथ देखी फिल्म की झलकHeartfelt thanks to our #Udhiran, @thedeol sir from Producer @GnanavelrajaKe sir for making #Kanguva 🦅 even more special and majestic 👑
— Studio Green (@StudioGreen2) March 1, 2024
Your presence and the joy you shared with your son watching glimpses of the film definitely made our day✨@Suriya_offl @DishPatani… pic.twitter.com/oQGJXqffNh
बॉबी देओल ने अपने बेटे के साथ 'कांगुवा' की झलक देखी और इसके लिए अभिनेता की काफी तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर निर्माताओं ने बॉबी देओल के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए एक पोस्ट में लिखा, "प्रोड्यूसर @GnanavelrajaKe ने #Kanguva को और भी स्पेशल और बड़ा बनाने के लिए #Udiran, @thedeol को धन्यवाद।" इसके आगे उन्होंने 'कांगुवा' की झलक देखकर अपने बेटे के साथ खुशी साझा की।
शुरू हो चुकी है फिल्म की डबिंग
फिल्म की बात करें तो मेकर्स ने 'आदना आर्ट स्टूडियोज' में डबिंग सेशन शुरू कर दिया है। हाल में फिल्म के लीड एक्टर सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार ने फिल्म में अपने हिस्से के लिए डबिंग शुरू कर दी है। निर्माताओं का मकसद किसी भी पहलू से समझौता किए बिना, दर्शकों के लिए एक वर्ल्ड क्लास सिनेमाई अनुभव लाना है जो सिल्वर स्क्रीन पर अंतरराष्ट्रीय मानकों से मेल खाता हो। स्टूडियो ग्रीन ने 2024 की शुरुआत में दुनिया भर में बड़े पैमाने पर फिल्म रिलीज करने के लिए टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज के साथ हाथ मिलाया है।
स्टूडियो ग्रीन के के.ई. ज्ञानवेल राजा पिछले 16 सालों में कई ब्लॉकबस्टर हिट देने के लिए साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया में एक बड़ा रहे हैं, जिनमें 'सिंघम' सीरीज, 'परुथी वीरन', 'सिरुथाई', 'कोम्बन', 'नान महान अल्ला', 'मद्रास', 'टेडी' और हाल में आई फिल्म 'पाथु थाला' शामिल हैं।