Team India Schedule: टीम इंडिया इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप 2024 में व्यस्त है, जहां वो खिताब का सूखा खत्म करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. ऐसा होगा या नहीं, इसका पता तो अगले कुछ दिनों में पता चल ही जाएगा लेकिन वर्ल्ड कप के बाद भी टीम इंडिया को आराम नहीं मिलने वाला, बल्कि इसके बाद भी रोहित शर्मा और उनकी टीम काफी व्यस्त रहेगी. खास तौर पर अपने होम सीजन में तो टीम इंडिया को तीनों फॉर्मेट में अहम सीरीज खेलनी हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है.
29 जून को टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा. हर किसी को उम्मीद होगी कि टीम इंडिया ये फाइनल खेले और खिताब जीतकर लौटे. टीम इंडिया का सफर वर्ल्ड कप में जहां तक भी जाए, मैदान पर उसका एक्शन लगातार जारी रहेगा. ये तो पहले से ही तय है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप के बाद पहले जिम्बाब्वे का दौरा करेगी, जहां उसे 6 जुलाई से 14 जुलाई के बीच 5 टी20 मैच खेलने हैं. इसके बाद टीम श्रीलंका जाएगी जहां उसे वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है.
सितंबर से शुरू होम सीजन
इन सबसे निपटने के बाद शुरू होगा भारतीय टीम का होम सीजन, जिसका आगाज सितंबर से होगा और फरवरी तक चलेगा. टीम इंडिया इस दौरान बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की मेजबानी करेगी. इन टीमों के खिलाफ टीम इंडिया कुल 5 टेस्ट मैच खेलेगी, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 साइकल का हिस्सा हैं. इनके अलावा भारतीय टीम 8 टी20 मैच और फिर 3 वनडे मैच भी खेलेगी, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले खेले जाएंगे.
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) June 20, 2024
BCCI announces fixtures for #TeamIndia (Senior Men) international home season 2024-25.
All the details 🔽 @IDFCFIRSTBank
पहले टीम इंडिया बांग्लादेश की मेजबानी करेगी, जिसमें 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेले जाने हैं. फिर न्यूजीलैंड की टीम भारत आएगी और दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. फिर जनवरी में इंग्लैंड की टीम लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. दोनों टीमों के बीच 3 हफ्ते में 5 टी20 और 3 वनडे खेले जाएंगे. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सीरीज के बीच ही टीम इंडिया नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी जाएगी, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है. इस बार ये टेस्ट सीरीज 5 मैचों की होगी.
भारत vs बांग्लादेश
- 19-23 सितंबर: पहला टेस्ट, चेन्नई
- 27 सितंबर – 1 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, कानपुर
- 8 अक्टूबरः पहला टी20, धर्मशाला
- 9 अक्टूबरः दूसरा टी20, दिल्ली
- 12 अक्टूबरः तीसरा टी20, हैदराबाद
भारत vs न्यूजीलैंड
- 16-20 अक्टूबर: पहला टेस्ट, बेंगलुरु
- 24-28 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे
- 01-05 नवंबर: मुंबई
भारत vs इंग्लैंड (जनवरी 2025)
- 22 जनवरीः पहला टी20, चेन्नई
- 25 जनवरीः दूसरा टी20, कोलकाता
- 28 जनवरीः तीसरा टी20, राजकोट
- 31 जनवरीः चौथा टी20, पुणे
- 02 फरवरीः पांचवां टी20, मुंबई
- 06 फरवरीः पहला वनडे, नागपुर
- 09 फरवरीः दूसरा वनडे, कटक
- 12 फरवरीः तीसरा वनडे, अहमदाबाद