+

IND vs BAN:दूसरा टी-20 में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया- देखे प्लेइंग 11

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाएगा। अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाएगा। अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। बांग्लादेश ने एक बदलाव किया, शोरिफुल इस्लाम की जगह तंजिम हसन साकिब को मौका मिला। भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया।

प्लेइंग-11

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हसन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), जाकेर अली, तौहिद हृदॉय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और तंजिम हसन साकिब।

बांग्लादेश ने भारत को दिया बल्लेबाजी का न्योता

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। बांग्लादेश ने इस मुकाबले के लिए टीम में एक बदलाव किया है। मेहमान टीम में शौरिफुल इस्लाम की जगह साकिब को लिया गया है। दूसरी ओर, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान बताया कि भारतीय टीम ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। 

पिच रिपोर्ट

दिल्ली में अब तक 7 टी-20 खेले गए हैं, यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 और चेज करने वाली टीम ने 4 मैच जीते। बांग्लादेश ने भी यहां बाद में बैटिंग करते हुए ही भारत को टी-20 हराया था। पिछले 5 में से 4 मुकाबलों में चेज करने वाली टीम को ही सफलता मिली, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना ही पसंद करेगी।

वेदर कंडीशन

दिल्ली में आज मैच के दौरान बारिश की महज 2% संभावना है। टेम्परेचर 23 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। रात को ओस भी गिरेगी, जिस कारण बाद में बॉलिंग करने वाली टीम को बॉल ग्रिप करने में भी परेशानी आएगी।

facebook twitter