logo

KKR vs RCB:बेंगलुरु ने जीता IPL-18 का ओपनिंग मैच, KKR को 7 विकेट से हराया, कोहली-सॉल्ट का आया अर्धशतक

10:52 PM Mar 22, 2025 | zoomnews.in

KKR vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL-18 का पहला मुकाबला जीतकर धमाकेदार शुरुआत की। टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराकर अपनी पिछली चार हार के सिलसिले को तोड़ा। विराट कोहली (59*) और फिल सॉल्ट (56) की शानदार पारियों की बदौलत RCB ने 175 रन का लक्ष्य 16.2 ओवर में हासिल कर लिया।

कोहली और सॉल्ट की दमदार बल्लेबाजी

ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए। जवाब में RCB की शुरुआत शानदार रही। फिल सॉल्ट ने आक्रामक अंदाज में 56 रन ठोके, जबकि कप्तान रजत पाटीदार (34) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। अंत में लियम लिविंगस्टन ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।

KKR की पारी: रहाणे-नरेन की साझेदारी बेकार

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की शुरुआत लड़खड़ा गई, लेकिन अजिंक्य रहाणे (56) और सुनील नरेन (44) ने 103 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि, बाद में RCB के गेंदबाजों ने वापसी की और KKR को 8 विकेट पर 174 रन तक सीमित कर दिया।

RCB के गेंदबाजों ने दिखाया दम

क्रुणाल पंड्या ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए, जबकि जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिए। यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा ने भी 1-1 सफलता हासिल की।

इस जीत के साथ RCB ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की और KKR के खिलाफ तीन साल बाद जीत दर्ज की।