IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत के खिलाफ 333 रन की बढ़त हासिल कर ली है। मेलबर्न में मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बना लिए हैं। नाथन लायन (41* रन) और स्कॉट बोलैंड (10* रन) की आखिरी जोड़ी नाबाद हैं। दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए नाबाद 55 रन की साझेदारी हो चुकी है।
पैट कमिंस (41 रन) बनाकर आउट हुए। जबकि मार्नस लाबुशेन ने 70 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने एलेक्स कैरी (2 रन), मिचेल मार्श (शून्य), ट्रैविस हेड (1 रन) और सैम कोंस्टास (8 रन) के विकेट लिए। उनके टेस्ट में 200 से ज्यादा विकेट हो चुके हैं। वहीं, मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन (70 रन), स्टीव स्मिथ (13 रन) और उस्मान ख्वाजा (21 रन) को पवेलियन भेजा।
भारत ने रविवार को 358 रन से आगे खेलना शुरू किया और 369 रन पर ऑलआउट हो गई। नीतीश रेड्डी 114 रन बनाकर आउट हुए। जबकि मोहम्मद सिराज 4 रन पर नाबाद लौटे। यहां ऑस्ट्रेलिया को 105 रन की बढ़त मिली थी। पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन ने 3-3 विकेट झटके लिए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे।
चौथे दिन का खेल खत्म
चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट गंवाकर 228 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर उनके पास 105 रन की बढ़त थी। ऐसे में टीम की कुल बढ़त 333 रन की हो चुकी है। स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को विकेट के लिए तरसा दिया है। दोनों ने 10वें विकेट के लिए अब तक 110 गेंद में 55 रन की साझेदारी कर ली है। लियोन 41 रन और बोलैंड 10 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका 173 के स्कोर पर लगा था। कंगारुओं ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी रविवार को ही 369 रन पर समाप्त हुई थी।