SL vs SA:श्रीलंका के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली बार इतने रन पर ऑल आउट हुई टीम

10:21 PM Jun 03, 2024 | zoomnews.in

SL vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चौथा मैच श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इस मैच में श्रीलंका की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन टीम का ये फैसला गलत साबित हुआ। कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टीक नहीं सका और पूरी टीम 20 ओवर खेले बिना ही ऑल आउट हो गई।

श्रीलंका के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड 

श्रीलंका की टीम इस मैच में 19.1 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी और 77 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ये टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का सबसे छोटा स्कोर है। वहीं, टी20I क्रिकेट में भी ये पहला ही मौका है जब श्रीलंका की टीम इतने छोटे स्कोर पर ऑल आउट हुई है। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का सबसे छोटा स्कोर 87 रन था, जो उसने 2010 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। 

T20I में श्रीलंका का सबसे कम स्कोर

  • 77 रन - बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क, 2024 
  • 82 रन - बनाम भारत, विशाखापट्टनम, 2016
  • 87 रन - बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिजटाउन, 2010
  • 87 रन - बनाम भारत, कटक, 2017
  • 91 रन - बनाम इंग्लैंड, साउथेम्प्टन, 2021

साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन 

एनरिक नॉर्खिया इस मैच में साउथ अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 7 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, ओटनील बार्टमैन ने भी 4 ओवर में 9 रन ही दिए और 1 विकेट चटकाया। इसके अलावा कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए। दूसरी ओर श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। एंजेलो मैथ्यूज भी 16 रन ही बना सके और कामिंदु मेंडिस ने 11 रन का आंकड़ा छुआ।