Lok Sabha Election: बिहार की पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी अब जाने वाले हैं। पाकिस्तान-पाकिस्तान करते रहें। आडवाणी जी पाकिस्तानी हैं, भारत आकर बस गए।' राबड़ी ने कहा, 'देश में INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।' राबड़ी ने पीएम मोदी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें पीएम ने कहा था कि पाकिस्तान के जिहादी इंडी गठबंधन के नेताओं का समर्थन कर रहे हैं। राबड़ी ने कहा कि भारत सरकार की एजेंसियां क्या कर रही हैं? क्या पीएम मोदी विफल हो गए हैं? पूरे देश में महागठबंधन की सरकार बनेगी। बिहार में महागठबंधन की लहर है।
#WATCH | Patna, Bihar: On PM Modi's statement, 'Jihadis from Pakistan are supporting leaders of INDIA alliance', former Bihar CM & RJD Leader Rabri Devi says, "What are the agencies of the Indian government doing? Has PM Modi failed?.... Now, PM Modi is about to go.....Advani ji… pic.twitter.com/p99la7gYq7
— ANI (@ANI) May 27, 2024
हालही में मीसा ने भी साधा था पीएम पर निशाना
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर पलटवार किया था जिसमें उन्होंने लालटेन को लेकर आरजेडी पर कटाक्ष किया था। मीसा भारती ने कहा कि एनडीए की सरकार ने लालटेन युग में पहुंचाया, हमारी सरकार बनी 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।
उन्होंने कहा था कि गांवों में जाइए तो महिलाएं और जितने लोग हैं, वो कह रही हैं कि प्राइवटाइज करने के चलते बिजली का बिल काफी ज्यादा आ रहा है। वहीं इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम 200 यूनिट बिजली फ्री देने जा रहे हैं। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 4 जून को पता चल जाएगा कि कौन मनेर का लड्डू खाएगा और कौन हवा खाएगा।वहीं मीसा भारती ने कहा कि विपक्ष के सभी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है। 10 साल से जनता को झांसा दिया जा रहा है। न महंगाई दूर हुई और न बेरोजगारी दूर हुई।