+

Gautam Adani News:अडानी ग्रुप का सक्सेशन प्लान पर क्लेरिफिकेशन, साफ किया पूरा प्लान

Gautam Adani News: गौतम अडानी देश और एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी की कुल दौलत 104 अरब डॉलर है. जबकि मौजूदा साल में गौतम अडानी की दौलत में 19 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है.

Gautam Adani News: अडानी एंटरप्राइजेज ने मंगलवार को सक्सेशन प्लान पर मीडिया रिपोर्टों के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया। कंपनी ने कहा कि ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी की फैमिली ट्रस्ट में उत्तराधिकारियों और इक्वल बेनिफिशियल इंट्रस्ट के संबंध में उनकी बातों को गलत से परोसा गया है. ग्रुप ने अपने बयान में कि वे स्पष्ट करना चाहेंगे कि, हाल ही में एक इंटरव्यू में गौतम अडानी ने बिजनेस स्टेबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए सक्सेशन प्लान पर अपनी बातें शेयर की थी. उन्होंने कहा था कि उत्तराधिकार केवल एक इवेंट नहीं है, बल्कि एक जर्नी है है और यह ऑर्गेनिक और सिस्टमैटिक होना चाहिए. कंपनी ने एक्सचेंजों पर बयान में कहा कि गौतम अडानी ने अपने स्टेटमेंट में किसी तारीख या समय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

अडानी ग्रुप का स्पष्टीकरण

ग्रुप ने ​कहा कि गौतम अडानी के पारिवारिक ट्रस्ट में उत्तराधिकारियों और इक्वल बेनिफिशियल इंट्रस्ट के बयान को गलत तरीके से परोसने की कोशिश की गई है. उन्होंने ग्रुप के अलग-अलग बिजनेस में में अपने दो बेटों और दो भतीजों की भागीदारी के बारे में जानकारी दी थी. कंपनी ने अपने बयान में यह भी कहा कि शेयर की कीमतें पूरी तरह से बाजार संचालित हैं और 5 जनवरी को जिस तरह से शेयरों में गिरावट देखने को मिली है, उसका कंट्रोल कंपनी पास नहीं है. ना ही उनके पास कोई विशेष जानकारी है. गौरतलब है कि शेयर बाजार में कल लगभग 3 फीसदी का करेक्शन देखने को मिला था.

आई थी ये रिपोर्ट

सोमवार को ब्लूमबर्ग के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी, जो अब 62 वर्ष के हैं, 70 साल की उम्र में रिटायर होने और 2030 की शुरुआत तक अपने कारोबार की बागडोर अगली पीढ़ी को सौंपने की योजना बना रहे हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अडानी ने 70 साल की उम्र में रिटायर होने की प्लानिंग की है. जिसके बाद उनके चार उत्तराधिकारी-बेटे करण और जीत, साथ ही चचेरे भाई प्रणव और सागर-फैमिली ट्रस्ट के इक्वली बेनिफिशरी होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरव्यू में गौतम अडानी ने कहा कि उनके चार वारिस बेहतर परफॉर्म करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि उन सभी में आगे बढ़ने की भूख है, जो कि सेकंड जेनरेशन में आम बात नहीं है.

एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी

गौतम अडानी देश और एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी की कुल दौलत 104 अरब डॉलर है. जबकि मौजूदा साल में गौतम अडानी की दौलत में 19 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी देश और एशिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 109 अरब डॉलर है. इसका मतलब है कि दोनों अरबपतियों की दौलत में कोई ज्यादा अं​तर नहीं है. आने वाले दिनों में गौतम अडानी दौलत के मामले में मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ सकते हैं.

facebook twitter